उरई। पूजा स्थलों पर तीव्र आवाज वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर सोमवार को जिले भर में चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने इसमें कई लाउडस्पीकर उतरवा दिये और कई की आवाज को कम कराया।
न्याय पालिका और उत्तर प्रदेश शासन ने पूजा स्थलों के तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्रों से जनजीवन की शांति प्रभावित होने को देखते हुए तय किया था कि एक निश्चित सीमा में ही इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारी समय-समय पर विभिन्न थानों की पुलिस को चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश देते रहते हैं।
पुलिस की विज्ञप्ति में बताया गया कि सोमवार को इस क्रम में 134 लाउडस्पीकर चैक किये गये। इस दौरान मानक ध्वनि का उल्लघंन पाये जाने पर 12 लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया गया। जबकि 48 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गयी।







Leave a comment