उरई। कस्बा जालौन में कोतवाली और सीओ कार्यालय के नजदीक हुई चोरी से सनसनी फैल गयी है। इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस युद्ध स्तर पर खुलासे के लिए जुटी हुई है।
कस्बा जालौन में लौना रोड पर स्थित मेला ग्राउंड में बाल पैंटिंग का सामान बेचने वाले अंशू गुप्ता का मकान और दुकान है। कोतवाली और सीओ कार्यालय की दूरी यहां से केवल 500 मीटर है जिससे अनुमान किया जाता है कि इस क्षेत्र में वारदात करने का साहस कोई असामाजिक तत्व आसानी से नही कर पाता होगा। लेकिन बीती रात दुस्साहसी चोरों ने इसकी परवाह न करते हुए अंशू गुप्ता की दुकान और मकान में उनके परिवार सहित गांव गये होने का फायदा उठाकर घात लगा दी।
चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को उनकी कारगुजारी की कोई भनक नही लग पायी। इससे दो बातें साफ हैं। एक तो यह कि चोरी किसी परिचित ने ही कराई है जिसको घर सूना होने का पता था। दूसरे वारदात करने वाले अभ्यस्त बदमाश थे जिसकी वजह से उन्होंने इतने सधे ढंग से काम किया कि आसपास के लोग जान न सकें।
चोरी का पता तब चला जब अंशू गुप्ता और उनका परिवार गांव से सुबह घर लौटा। घर के सामने उतरते ही टूटे दरवाजे और ताले देखकर उनके होश उड़ गये। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और दराज खुले पड़े थे जिनमे रखा सारा सामान बिखरा था। चोर करीब 40 हजार की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान उठा ले गये।
बदहवास अंशू गुप्ता ने तत्काल कोतवाली फोन किया जिसके बाद पुलिस शीघ्रता पूर्वक मौके पर पहुंच गयी। प्रारंभिक जांच में उसने आसपास के लोगों से पूंछतांछ कर चोरों के बारे में टोह लेने की कोशिश की। हालांकि इसमें कोई पुख्ता सुराग नही मिला है। लेकिन प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह का कहना है कि जल्द ही वे वारदात का खुलासा कर देगें। जांच के क्रम में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं तांकि चोर अगर उनके दायरे में गुजरे हो तो उनमें कैद हुई हुलिया की झलक से सार्थक सुराग हासिल किये जा सकें।







Leave a comment