सिरसा कलार-उरई। वन क्षेत्र में लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी को रोकने के लिए विभाग की सरगर्मी जोरों पर है। गत दिनों पाल की मड़ैया के जंगल से लकड़ी ढोकर आ रहे ट्रक को वन विभाग के दस्ते ने धर पकड़ा जिससे खलबली मच गयी।
बताया जाता है कि वन क्षेत्र में लकड़ियों की अवैध कटान और ढुलाई रोकने के लिए विभाग द्वारा भारी सतर्कता बरती जा रही है। खबर मिली थी कि पाल मड़ैया के जंगलों में पेड़ काटकर बेचने की मुहिम चल रही है। वन विभाग के अमले ने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जिसमें कल रात लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया गया। इस सिलसिले में संजय नाम के ठेकेदार का नाम आ रहा है।







Leave a comment