-सी जे आई पर जूता फेंकने वाले, बाबा साहब का अपमान करने वालों खिलाफ नारों से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर
उरई | दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अपमानजनक बयान बाजी करने आरक्षण एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बोलने वाले अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारेबाजी की। दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन देकर आरक्षण एवं संविधान तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों को जेल भेजने की मांग की
अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला येलो यह लोग बाबा साहब का अपमान करने वाले अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे वह सी जे आई पर जूता फेंकने वाले को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर है पूरे देश में डालतू आदिवासियों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है कहीं आदिवासी के सिर पर पेशाब किया जा रहा है तो किसी दलित के शरीर पर मल मूत्र लपेटकर खुशियां मनाई जा रहे हैं तो कहीं मंदिर में दलित को पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया जा रहा है तो कहीं पिछले वर्ग की कथा वाचक को अपमानित करना, भागवत आचार्य के सिर मुड़वाना, चोटी काटना, महिला मूत्र से पवित्र करना तो कहीं पर ब्राह्मणों द्वारा जबरन पैर धुलवाकर पिछड़े वर्ग के नौजवान को पीने के लिए मजबूर करना आम बात हो गई पूरे देश में भाजपा शासित राज्य जंगल राज बन गए हैं उत्तर प्रदेश तो गुंडे माफियाओं व अपराधियों का चारागाह है बन गया है प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है यहां तक की पूरे देश में अपराध हत्या दहेज हत्या महिला उत्पीड़न व दलितों पिछड़ों पर उत्पीड़न की घटनाओं में उत्तर प्रदेश टॉप पर है मुख्यमंत्री के सजातीय लोग दलित पिछड़ों आदिवासियों पर कहर बरपा रहे
ज्ञापन में मांग की गई है कि सीजे आई इंडिया पर जूता फेंकने की घिनौनी हरकत करने वाले की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। एससी एसटी ओबीसी मुस्लिम समाज के नौजवानों की प्रतिदिन हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाया जाए। दोषी अपराधियों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। एससी एसटी ओबीसी समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार दुराचार तथा हत्या की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी रोकथाम के लिए संबंधित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। एससी एसटी ओबीसी एवं मुस्लिम समाज के नौजवानों की हत्या व बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार हत्या जैसी संगीन अपराधों में लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। एससी एसटी ओबीसी एवं मुस्लिम समाज पर जाति व धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव पूर्ण कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए
जुलूस प्रदर्शन में डॉक्टर भगवान सिंह राठौड़, महेंद्र कुमार प्रधान, प्रदीप पाल, संतोष शाक्यवार, राजवीर सिंह, मनोज कुमार, कैलाश नारायण, सुखपाल सिंह, अमित कुमार, बृजेश कुमार, सुनील कुमार, देवेश वर्मा, शत्रुघ्न सिंह, ज्ञान सिंह, अमर सिंह, रणधीर सिंह, करण सिंह, हरी बाबू, जितेन सिंह, सोनू सिंह मनोज कुमार, ब्रजकिशोर, शांति बाबू श्रीवास्तव, अनीश खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।







Leave a comment