उरई। शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम भगत सिंह चौराहे पर आज लगभग 15 मिनट तक युवकों के दो गुटों में जंग छिड़ी रही जिससे अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद पीआरडी जवानों ने यह अराजकता देखकर हस्तक्षेप किया और आपस में भिड़े युवकों को अलग करने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने कोतवाली फोन करके पुलिस को भी सूचना दे दी।
इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने अराजकता का यह नजारा मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। इसमें युवक खुलेआम एक दूसरे पर बैल्टों से मारपीट करते हुए दिखायी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इसमें शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।







Leave a comment