उरई। रामपुरा क्षेत्र में जगम्मनपुर के नजदीक पांच नदियों के संगम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाले पंचनद महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के साथ पहुंचकर मेला स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसमें किसी प्रकार की ढील नही बरती जानी चाहिए। स्नान घाटों पर मजबूती से बैरियर लगाकर भीड़ को प्रबंधित किया जाये। मौके पर जल पुलिस, फायर बिग्रेड, गोताखोर टीम का भी बंदोबस्त होना चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, डस्टबिन, मोबाइल टायलेट, पार्किंग का भी पूरा प्रबंध है। प्रकाश व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया। प्रशासन और पुलिस के स्थानीय बंदों से यातायात को सुव्यवस्थित रखने और रात्रि में गश्त करते रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, एसडीएम राकेश सोनी, सीओ अंबुज सिंह, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह व अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







Leave a comment