डीएम-एसपी के समर्पण भाव से पंचनद मेले की व्यवस्था में दिखा निखार, श्रद्धालुओं ने कहा कि हर वर्ष से अच्छा रहा इंतजाम



उरई। रामपुरा क्षेत्र में जगम्मनपुर के बहुप्रसिद्ध पंचनद संगम स्थल पर बुधवार को कार्तिकी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जालौन के अलावा इटावा, औरैया व भिण्ड जिले के बीहड़ क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भोर में आस्था की डुबकी लगायी। प्रशासन की ओर से इस अवसर पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के उच्चस्तरीय प्रबंध किये गये थे।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार स्वयं आज भी पंचनद मेला स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की बारीक निगरानी की जिससे मातहत अमला भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न होने दी जाये। उन्होंने कहा कि इस डयूटी को किसी बाध्यता की बजाय पुण्य कमाने के अवसर के रूप में अंजाम दिया जाये। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग मोर्चा संभाले अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पास जाकर उत्साहित किया जिससे उनमें नये कर्तव्य बोध का संचार देखा गया। इसका असर व्यवस्थाओं के त्रुटि रहित संचालन के बतौर श्रद्धालुओं ने महसूस किया और प्रशासन के मेले की सफलता के लिए समर्पण भावना को उन्होंने जमकर सराहा।

Leave a comment

Recent posts