उरई। कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि एवं प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी के अवसर पर जिला किसान क्लब संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी सालाबाद को जैविक एवं प्राकृतिक कृषि के लिए सम्मानित किया गया जो कि जनपद के कृषि जगत के लिए गौरव का विषय है।
बताया गया है कि उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह उक्त मेला और प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि अध्यक्षता कानपुर मंडल के आयुक्त और विश्वविद्यालय के कुलपति के. विजयेंद्रन पाण्डयन ने की। विशिष्ट अतिथि के बतौर अटारी कानपुर के निदेशक शांतनु कुमार दुबे उपस्थित थे। साथ ही निदेशक प्रसार डा. आरके यादव, कृषि समिति के अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख विजय रत्न तोमर भी उपस्थित रहीं।
विश्वविद्यालय के अंतर्गत शामिल 15 जिलों के कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुखों और देश भर के प्रगतिशील किसानों ने भी सहभागिता की। जिनमें लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी सहित 7 किसानों को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।







Leave a comment