मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सदर विधायक ने किया भ्रमण, लोगों को दिलायी राहत


उरई। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बुधवार को मुस्लिम बाहुल्य बजरिया इलाके में पहुंचकर लोगों की तकलीफें सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही बुलवाकर काम कराया।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मिशन सेवा के तहत लोगों के दरवाजे पर स्वयं पहुंचने का अभियान चला रहे हैं। बुधवार को उन्होंने इस अभियान के तहत 10 किलोमीटर पैदल भ्रमण करके लोगों का दिल जीत लिया।
बजरिया में निरीक्षण के दौरान उन्हें पेयजल की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने मोहल्ले वालों के सामने ही जल संस्थान के अभियंताओं की क्लास ले ली और उन्हें सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तो लोगों ने जमकर तालियां बजायीं।
व्यापारियों ने उनसे मुख्य बाजार में शौचालय बनवाने का आग्रह किया। विधायक ने माना कि हां यह महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करवाकर वे लोगों को राहत प्रदान करेगें।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts