उरई | जन भागीदारी से जल संचयन में उत्कृष्ट परफोरमेंस के लिए जनपद के योगदान को समादृत करते हुए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने सम्मानित करने का फैसला लिया है । यह सम्मान महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा 18 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय जल मिशन के पत्र के अनुसार, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद में जल संरक्षण जन भागीदारी एवं सामुदायिक सहभागिता के अभिनव प्रयासों ने जल सुरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सामूहिक प्रयासों से जनपद में जल संरचना निर्माण, पुनर्भरण कार्य एवं जन-जागरूकता की उल्लेखनीय पहल की गईं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरक कार्य के बतौर सराहा गया है। जिले की प्रशासनिक टीम के साथ साथ इस सम्मान से सामाजिक कार्यकर्ताओं , गाँव स्तर तक की स्व शासन इकाइयों के प्रतिनिधियों और आम जनों में इससे जबरदस्त उत्साह है |







Leave a comment