उरई, 13 नवंबर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने सूचित किया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक दिनांक 14 नवंबर 2025 को अपराह्न 1:00 बजे रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन, उरई में आयोजित की जाएगी। उद्यमी संघों के पदाधिकारियों तथा जनपद के सभी उद्यमी बंधुओं से जिनकी उद्योग संबंधी कोई समस्या हो, अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्याएं एवं सुझाव लिखित रूप में लेकर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। साथ ही, संबंधित सभी विभागीय अधिकारी विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में की गई कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में भाग लें।

Leave a comment

Recent posts