श्रीराम पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमः छात्रों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, ली गई शपथ

उरई, 13 नवंबर । यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत श्रीराम पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित परिवहन पर बल दिया। उन्होंने हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ओवरस्पीड से बचने, दुर्घटना में घायलों की सहायता करने, क्षमता से अधिक सवारियाँ न बैठाने, लेन में वाहन चलाने तथा साइड इंडिकेटर के उपयोग पर जागरूक किया। यातायात सांकेतिक चिह्नों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को सरकार द्वारा पुरस्कृत करने की जानकारी दी गई तथा बिना आशंका के मदद करने की अपील की गई। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, यह अवगत कराया गया। अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डॉ. सी.पी. गुप्ता समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts