उरई। ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया, चेयरमैन सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे, उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी एवं डॉ. अनुज भदौरिया ने सरस्वती पूजन-दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इटौरिया जी ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल मेला का शुभारंभ किया। नर्सरी से जूनियर तक के बच्चों ने गीत, नृत्य व प्रतिभा प्रदर्शन से सभागार को गूंजाया। बच्चों ने खाने-पीने के रंग-बिरंगे स्टॉल सजाए। सभी आए अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक अजय इटौरिया ने कहा—
“बच्चे मिट्टी हैं, जिनसे भविष्य की इमारत गढ़ी जाती है। इन्हें पढ़ाई के साथ सपने देखने की आज़ादी भी चाहिए।”
प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को सशक्त बनाते हैं। उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी व डिप्टी डायरेक्टर राजेश सर ने भी बच्चों को प्रेरित किया। डॉ. स्वेता अग्रवाल, पुरुषोत्तम सर, गोबिंद सर, देवेश पाठक सर, महेश जी, सुनील भारद्वाज सर, नीतू सिंह, नीलमा पांडे, रचना मैम, संगीता मैम, के.के. चतुर्वेदी सर सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मेला का आनंद लिया और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।







Leave a comment