सड़क सुरक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्ती, विभागों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

उरई, 15 नवंबर। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों की कार्यप्रगति की कड़ी समीक्षा की। एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं परिवहन विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए।प्रमुख निर्देश:

  1. एनएचएआई:
    • राष्ट्रीय राजमार्गों को तत्काल गड्ढामुक्त करने एवं अवैध कट बंद करने के आदेश।
    • लापरवाही पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी।
  2. लोक निर्माण विभाग एवं जिला पंचायत:
    • सड़क किनारे झाड़ियों की छंटाई समयबद्ध रूप से पूरी करने के निर्देश।
    • अनुपालन न होने पर वेतन रोकने के आदेश।
  3. सांकेतिक बोर्ड:
    • सभी प्रमुख मार्गों पर एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
  4. अतिक्रमण निवारण:
    • नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी एवं नगर पालिका को संयुक्त अभियान चलाकर शहर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश।
    • निरंतर निगरानी एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
  5. यातायात नियम उल्लंघन:
    • एसडीएम एवं एआरटीओ को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश, जिसमें शामिल हैं:
      • रॉन्ग साइड ड्राइविंग
      • ओवरस्पीडिंग
      • शराब पीकर वाहन चलाना
      • हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग न करना
      • ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग

बैठक में उपस्थित:

  • मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह
  • नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा
  • सीओ सिटी अर्चना सिंह
  • अधिशासी अभियंता (लो.नि.वि.) अमित सक्सेना
  • अधिशासी अभियंता (सीडी प्रथम) सुनील कुमार
  • एआरटीओ राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को तत्काल सुधार लाने एवं साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Leave a comment

Recent posts