सिरसाकलार-उरई। । थाना क्षेत्र के जहटौली गांव में सोमवार सुबह करीब सात बजे औरैया से ईंटों से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर गड्ढा बचाते हुए अचानक झुक गया और सड़क पर सैकड़ों ईंटें बिखर गईं। उस समय स्कूल जा रहे बच्चे और पास से गुजर रहे छोटे वाहन बाल-बाल बचे। ईंटें गिरते देख सड़क किनारे खड़े ग्रामीण जान बचाकर भागे। ग्रामीणों ने बताया कि कालपी-मदारीपुर मुख्य मार्ग पर रोजाना सुबह चार बजे से रात तक पांच-छह हजार ईंटें लदे ओवरलोड ट्रैक्टर बेखौफ दौड़ते हैं। उखड़ी सड़क पर तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते हैं। कुछ माह पहले जखा रोड पर इसी तरह ओवरलोड ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी जबकि कुंठौद में ईंटें गिरने से बाइक सवार की जान चली गई थी। फिर भी न पुलिस चेकिंग कर रही है न प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है। जहटौली जखा सिरसा कलार भिटारी दमकीरास सहित कई गांवों के लोग दहशत में हैं। ग्रामीण रोहित श्यामू मोहित सुंदर आदि ने चेतावनी दी कि ओवरलोड ट्रैक्टरों पर तुरंत लगाम नहीं लगी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।







Leave a comment