उरई, १८ नवंबर। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय इकलासपुरा रोड पर जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महेश सर द्विवेदी ने किया। बैठक में एकमात्र एजेंडा रहा SIRमत संग्रहण अभियान के तहत SIR फार्म को शत-प्रतिशत और पूरी तरह त्रुटिरहित भरवाना। जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कड़े निर्देश दिए कि जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं उनका विवरण सही-सही भरें, 2003 के पुराने वोटर भी अपनी डिटेल अपडेट कराएं और फार्म में कहीं भी कोई कमी न रहे अन्यथा फार्म निरस्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ता सक्रिय रहें और एक भी वोटर न छूटे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, जमालुद्दीन, प्रदीप दीक्षित, रामरूप यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जैनुल आब्दीन, परमात्मा शरण फौजी, वेद प्रकाश यादव, विजय कुशवाहा, कृपाल सिंह गुर्जर, नेतराम निरंजन, अमर सिंह चंदेल, महेश शिरोमणि, मैयादीन पांचाल, हंसराज यादव, राहुल बाबा, शनि यादव, हबीब खान, महिला सभा जिलाध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना, रश्मि पाल, मीरा राठौर, पारूल खरे, विमला वर्मा, संतोषी प्रजापति, नम्रता इटौरा, पूर्व जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







Leave a comment