माधौगढ़-रामपुरा नगर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नई शाखा का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अमर पाल सिंह ने फीता काटकर किया। शाखा परिसर में विधिवत हवन-पूजन कर बैंक संचालन की शुरुआत की गई। इस दौरान प्रबंध निदेशक विनय एम टोनसे ने वर्चुअल उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में आरएम अमर पाल ने कहा कि नई शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाओं के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए गोल्ड लोन, केसीसी, कैश डिपॉजिट, एटीएम सेवा सहित कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक की टीम पूरी तत्परता से आम उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित सेवाएँ प्रदान करेगी।
आरएम ने एसबीआई के इतिहास, कार्यशैली और विश्वसनीयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले रामपुरा और जगम्मनपुर क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए माधौगढ़ तक जाना पड़ता था, जो ग्रामीण इलाकों से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए रामपुरा में नई शाखा खोलने का प्रस्ताव रखा गया था, जो अब साकार हुआ है।
कार्यक्रम में माधौगढ़ शाखा के प्रबंधक आशीष दुबे ने सभी अतिथियों एवं स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि नई शाखा से न केवल स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत प्राप्त होगी।
उद्घाटन समारोह में रामपुरा राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री वर्मा, मनीष मोनस, शाखा प्रबंधक देवेंद्र जगदीश जखारिया, सीएम कम्प्लायंस ओझस दीपक,डीओ डिजिटल श्रीमती श्रद्धा शुक्ला,भरत यादव,सीएसपी संचालक अवनीश जांगिड़,पल्लवी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।







Leave a comment