झाँसी, १८ नवंबर २०२५। अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह-२०२५ के तहत झाँसी के विकास खंड बंगरा स्थित बी-पैक्स उल्दन में “सहकारी संवाद” कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर की पहल से प्रदेश में ७,००० से अधिक निष्क्रिय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ (पैक्स) पुनर्जीवित हो चुकी हैं। सहकारी बैंकों का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है और “सहकार सारथी” डिजिटल प्लेटफॉर्म से पारदर्शिता नए स्तर पर पहुँची है। डॉ. जादौन ने ग्रामीणों से पैक्स की सदस्यता बढ़ाने और सहकारिता को ग्रामीण विकास का मजबूत हथियार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मुख्य मंत्र रहा “सहकार से समृद्धि”। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री अरुण सिंह ने की जबकि विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी रहे। इस मौके पर जिला सहकारी विकास संघ निदेशक कुंवर लाखन सिंह अस्ता, उपेंद्र सिंह राजावत, पैक्स चेयरमैन श्यामसुंदर तिवारी सतपुरा, सत्यपाल सिंह पठा, नरोत्तम सिंह, कृष्णपाल सिंह, प्रतापनारायण अग्रवाल सहित सैकड़ों किसान, महिलाएँ और सहकारी सदस्य उपस्थित रहे।







Leave a comment