लखनऊ, १८ नवंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संचालन समिति एवं कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक १५-१६ नवंबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अलीगंज में प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी, अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार ने मार्गदर्शन दिया। अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर के फैसले से प्रभावित टीईटी लागू होने से पहले नियुक्त २० लाख से अधिक शिक्षकों को इस अनिवार्यता से मुक्त कराने के लिए निर्णायक संघर्ष किया जाएगा तथा संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सभी सांसदों से संपर्क कर अध्यादेश लाने की माँग की जाएगी। उन्होंने बताया कि १५ सितंबर को देशभर में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे गए और एनसीटीई अध्यक्ष से भेंट हुई। बैठक में एक सितंबर को पाँच लाख विद्यालयों में आयोजित ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के लिए धन्यवाद यात्रा, जनवरी में तीन स्थानों पर अभ्यास वर्ग और इकाई स्तर पर कर्तव्य बोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संवर्गों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने किया तथा कल्याण मंत्र के साथ समापन हुआ। बैठक में अखिल भारतीय एवं प्रदेश स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।






Leave a comment