उरई, 20 नवंबर 2025
“हेलमेट नहीं तो सफर नहीं” के सख्त संदेश के साथ झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त श्री के०डी० सिंह गौर ने आज जनपद उरई का आकस्मिक दौरा किया। छिरिया चौकी के सामने झांसी एवं उरई की संयुक्त प्रवर्तन टीमों के साथ श्री गौर के नेतृत्व में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 75 वाहन चालकों के चालान काटे गए।श्री के०डी० सिंह गौर ने मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि झांसी परिक्षेत्र के सभी 7 जनपदों में उनके प्रत्यक्ष निर्देशन में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता सहित सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। वे स्वयं प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं।उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं गंभीर विषय हैं और इनमें सबसे ज्यादा मौतें दुपहिया वाहन चालकों की हो रही हैं, जिनकी मुख्य वजह हेलमेट का प्रयोग न करना है। इसलिए “हेलमेट नहीं तो सफर नहीं” का संदेश हर हाल में लागू किया जाएगा।अभियान के दौरान जिन चालकों ने तुरंत घर से हेलमेट मंगा लिया, उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा सभी चालकों की मौके पर ही काउंसलिंग भी की गई। अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) उरई राजेश कुमार तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झांसी हेमचंद गौतम अपनी-अपनी प्रवर्तन टीमों सहित उपस्थित रहे।







Leave a comment