उरई |
झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) उरई इकाई ने दयानंद वैदिक महाविद्यालय के महाराजा छत्रसाल सभागार में “शक्ति संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, अभाविप के प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. अल्का रानी पुरवार एवं डॉ. माधुरी रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष डॉ. शीलू सेंगर ने किया। मुख्य अतिथि सीओ अर्चना सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज की लड़कियाँ यदि सतर्क और जागरूक रहेंगी तो निश्चित रूप से स्वावलंबी व सशक्त बनेंगी। अपने काम के बल पर ही समाज में छाप छोड़नी चाहिए।” प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने बताया कि छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए अभाविप “मिशन साहसी” प्रकल्प चला रही है, जिसमें दैनिक उपयोग की वस्तुओं से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने घोषणा की कि उरई में भी आगामी दिनों में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रो. अल्का रानी पुरवार ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई से हमें सीखना चाहिए कि कैसे एक महिला राजनीति में निपुण होने के साथ-साथ युद्धक्षेत्र में भी अंग्रेजों के छक्के छुड़ा सकती है। इस अवसर पर विभाग संयोजक अभय दुबे, विभाग प्रमुख डॉ. नमो नारायण दुबे, विभाग छात्रा प्रमुख अल्शिफा, नगर मंत्री अमन पंडा, तहसील सह संयोजक ओम ठाकुर, रिद्धि तिवारी, जय हिन्द यादव, देव वर्मा, डॉ. शगुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।







Leave a comment