’
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी सहकारिता : डॉ. प्रवीण सिंह जादौन
पीलीभीत, 22 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत सहकार भारती पीलीभीत के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में एकदिवसीय ‘सहकारी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, कृषक, महिला उद्यमी, स्वयं सहायता समूह एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि सहकार भारती उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकारिता अब केवल कृषि तक सीमित नहीं, बल्कि प्रसंस्करण, डेयरी, विपणन, कृषि यंत्र बैंक और मल्टीपरपज समितियों के जरिए ग्रामीण युवाओं-महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौड़ के नेतृत्व में PACS का डिजिटलीकरण, समितियों का आधुनिकीकरण और नए सहकारी उद्यम तेजी से शुरू हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि पारदर्शी एवं दक्ष सहकारिता ही किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार देने का सबसे मजबूत माध्यम है। उन्होंने समितियों को शासन की हर योजना से अधिकतम लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता डॉ. प्रदीप सिंह ने जिले में समितियों के सुदृढ़ीकरण, लेखा-पारदर्शिता और सदस्यता विस्तार पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश मंत्री ओमवीर सिंह, बरेली मंडल विभाग संयोजक दिग्विजय सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, मुनेंद्र पाल, विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष-प्रतिनिधि एवं सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला संगठन प्रमुख संतोष सिंह ने किया।
सहकारी संवाद ने जनपद में सहकारिता को नई ऊर्जा देने का काम किया है।







Leave a comment