भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई ने बढ़ाया जागरूकता का संदेश
उरई, 22 नवम्बर। राष्ट्रीय यातायात माह के तहत भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई ने यातायात जागरूकता के साथ-साथ “भारत को जानो” अंतर-विद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों की जानकारी बढ़ाना एवं देश की संस्कृति-इतिहास से परिचय कराना रहा।
मुख्य अतिथि राजेश जी (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-ARTO) एवं विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी) रहे। भारत विकास परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अजय इटौरिया, प्रान्तीय महासचिव राजेश चन्द्र गुप्ता, प्रान्तीय प्रभारी (भारत को जानो) अनुरुद्ध गुप्ता, शाखा अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव रवि इटौदिया, कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता, डॉ. हरिमोहन पुरवार, संयोजक संपर्क राम नरेश गुप्ता, एम.पी. सिंह, दिनेश गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल देव उपस्थित रहे।
शहर के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता परिणाम
जूनियर वर्ग
- प्रथम : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झाँसी रोड
- द्वितीय : विनायक एकेडमी इंटर कॉलेज
- तृतीय : ठाकुर महेंद्र सिंह स्कूल
- चतुर्थ : बी.के.डी. एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल
सीनियर वर्ग
- प्रथम : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजेंद्र नगर
- द्वितीय : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झाँसी रोड
- तृतीय : रामजीलाल पांडेय बालिका इंटर कॉलेज
विजेता टीमों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं परिषद पदाधिकारियों ने ट्रॉफी, शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों व दर्शकों को यातायात नियमों का पालन करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा सभी विद्यालयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद की इस पहल की शहरवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।







Leave a comment