लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाईः डीएम राजेश कुमार पाण्डेय
उरई, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के गड्ढामुक्त अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा की और कार्यदायी संस्थाओं को कड़े तेवर दिखाए।
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर जनपद की सभी चिन्हित सड़कों को पूरी तरह गड्ढामुक्त कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व संस्थाओं के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को 01 दिसंबर 2025 तक सड़कों की गुणवत्ता की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा स्वयं स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को उन स्थानों का तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा गया, जहां सड़क निर्माण कार्य लंबित है या संतोषजनक प्रगति नहीं हो रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के सख्त तेवरों से स्पष्ट है कि इस बार जनपद की सड़कें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से गड्ढामुक्त होंगी।







Leave a comment