रग-रग बुंदेली के स्लोगन तले उरई में गूंजी बुंदेलखंड की माटी की महक
••••••••••••••••••••• उरई | बुंदेली बोली की मिठास, मुहावरों की चाशनी और लालित्य की ठसक जब एक मंच पर उड़ेली गई तो राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में बैठा हर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गया। “रग-रग बुंदेली” स्लोगन के तले आयोजित बुंदेली क्रिएटर्स के इस अनूठे प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
युवा आयोजक और यूथ आइकन बन चुके ओंकार ठाकुर विक्की ने पूरे कार्यक्रम का भव्य संयोजन किया, जबकि निखिल मोदी ने अपनी सहज-सुंदर संचालन शैली से दर्शकों का दिल जीत लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दूरदर्शन नई दिल्ली से पधारे वरिष्ठ प्रस्तोता लालचंद्र, फोटोग्राफर प्रेम परिहार, रिपोर्टर नीरज शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार के.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
“बुंदेली का जादू चलाया तो सब फीके पड़ जाएंगे” : लालचंद्र
अपने संबोधन में दूरदर्शन के वरिष्ठ प्रस्तोता लालचंद्र ने कहा, “बुंदेली की मिठास और लालित्य का अगर एक बार पूरा जादू चला दिया जाए तो इसकी डिमांड के आगे हिंदी सहित तमाम भाषाएं फीकी पड़ जाएंगी।” उन्होंने “रग-रग बुंदेली” जैसे आयोजनों को बुंदेली भाषा-संस्कृति के संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर बताया और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
उत्कृष्ट क्रिएटर्स को मिला सम्मान
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ बुंदेली क्रिएटर्स को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, इप्टा के सचिव राज पप्पन, पूर्व सभासद लक्ष्मण बाबानी, ख्यात चित्रकार रोहित विनायक सहित सैकड़ों बुंदेली प्रेमी उपस्थित रहे।







Leave a comment