जालौन, 25 नवंबर। उरई-जालौन फोरलेन पर चल रहे ताई-बाई प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य में भयंकर लापरवाही सामने आई है। सोमवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की तेज रफ्तार कार अचानक बंद सड़क के कारण डिवाइडर पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए और दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार रात शादी समारोह था। समारोह में शामिल होकर दो युवक कार से उरई की ओर वापस जा रहे थे। ताई-बाई प्रवेश द्वार के निर्माण के चलते जालौन से उरई जाने वाली एक लेन पूरी तरह बंद है। वाहनों को पहले बने कट से दूसरी लेन पर भेजा जा रहा है, लेकिन इस कट से पहले न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा है, न रिफ्लेक्टर और न ही कोई लाइट की व्यवस्था।






Leave a comment