जालौन, 25 नवंबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी तक जिन पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे 25 दिसंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्थित आयुष्मान काउंटर पर आकर अपना कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिलदेव गुप्ता ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान कई श्रेणियों के लोग अपना और अपने परिवार के सदस्यों का कार्ड बनवा सकते हैं। यदि परिवार में किसी एक सदस्य का कार्ड बना है और बाकी सदस्य छूट गए हैं तो वे भी 25 दिसंबर तक नाम जुड़वा सकते हैं।
इसके अलावा निम्नलिखित श्रेणी के लोग भी पात्र हैं :
- 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक
- 60 वर्ष से अधिक आयु के वे बुजुर्ग जिनके परिवार में 60 वर्ष से कम आयु का कोई अन्य सदस्य नहीं है
- अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार जिनका अभी तक कार्ड नहीं बना
- जिन परिवारों को प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्त हुआ हो लेकिन कार्ड न बना हो
- वर्ष 2018 से पहले बने राशन कार्ड में 6 या उससे अधिक यूनिट वाले परिवार
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। इसलिए सभी पात्र लोग बिना देरी किए सीएचसी आकर अपना और परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं ताकि जरूरत पड़ने पर योजना का पूरा लाभ उठाया जा सके।






Leave a comment