तिब्बत में तैयार गर्म कपड़ों से उरई के लोग सर्दी के कहर से करेंगे बचाव

उरई | सर्दी की ऋतु में ठण्ड के कहर से स्थानीय लोगों को बचायेंगे तिब्बत की वादियों से बुन कर लाये गए गर्म कपडे | सोमवार को प्रकाश चश्मा वाली गली में इसी भरोसे के साथ बसाए  गए हिमालियन बुद्धिष्ट मार्केट का उदघाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने विधि विधान से किया |

     हिमालियन बाजार के संरक्षक नरोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि इस मार्केट में प्रवासी तिब्बती व्यापारी अपने अंचल की कुदरती ऊन के स्वेटर ,मफलर , दास्ताने , कोट , जैकेट आदि सामान ले कर आये हैं जो आकर्षक और विविध डिजायन में सभी तरह के लोगों पर फबने वाले आइटम हैं | अपने शहर में ही बहुत सस्ते दामों पर लोग ये आइटम खरीद सकेंगे | कहा जा सकता है कि यह इवेंट व्यापार के साथ एक जन सेवा भी है |

 किशन, ज्ञान बाई आदि दुकानदारों ने मेहमानों के सामने अपने कपड़ों का उनकी विशेषताओं के बखान के साथ प्रदर्शन किया | कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री डॉ दिलीप गुप्ता , भाजपा के जिला मंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी , रामलखन औदीच्य व अमित निरंजन आदि वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे |  

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts