जालौन, 25 नवंबर। जालौन पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए गुम हुआ कीमती मोबाइल फोन महज 24 घंटे के अंदर बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया। पीड़ित ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए जालौन पुलिस की जमकर तारीफ की है।
कस्बा व थाना नदीगांव निवासी सचिन खरे पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार खरे ने 25 नवंबर 2025 को थाना नदीगांव पर सूचना दी थी कि 24 नवंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे जब वह कोंच से नदीगांव आ रहे थे, तो रास्ते में उनका ऐपल मोबाइल फोन (कीमत लगभग 80 हजार रुपये) कहीं गिर गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान के निर्देशन में नदीगांव व कोंच पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। CEIR पोर्टल की मदद से फोन की लोकेशन ट्रेस की गई और महज 24 घंटे के अंदर कीमती ऐपल मोबाइल बरामद कर लिया गया।
मोबाइल बरामद कर आज पीड़ित सचिन खरे को सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल वापस पाते ही सचिन खरे ने थाना प्रभारी शशिकांत चौहान व पूरी पुलिस टीम का आभार जताया और जालौन पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बरामदगी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री शशिकांत चौहान, थाना नदीगांव मय पुलिस बल एवं कोंच साइबर टीम।
जालौन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।







Leave a comment