जालौन, 25 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन सुविधा के लिए शहर में कई जगहों पर बनाए गए सार्वजनिक मूत्रालय आज बदहाली के आलम में हैं। पानी की टंकियां गायब होने और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से इनमें सफाई बंद हो गई है, जिससे भयंकर बदबू फैल रही है। राहगीर तो दूर, आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं।
नगर पालिका परिषद ने तहसील गेट के सामने, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने, एसडीएम आवास के पास, पानी की टंकी के बगल में, छोटी माता मंदिर के पास सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर ये मूत्रालय बनवाए थे। इनके ऊपर छत डालकर पानी की टंकी लगाई गई थी और पाइपलाइन से पानी का कनेक्शन भी दिया गया था। शुरूआती दिनों में नियमित सफाई होने से ये साफ-सुथरे रहते थे, लेकिन अब टंकियां गायब हैं और पाइपलाइन टूट चुकी है। पानी नहीं होने से सफाई कर्मचारी भी हाथ खड़े कर चुके हैं।
तहसील गेट के पास दुकान चलाने वाले रोहित कुमार ने बताया कि मूत्रालय से निकलने वाली दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकान पर रुकने से कतराते हैं। उन्होंने दो बार नगर पालिका में लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्य दुकानदारों ने भी यही शिकायत की कि बदबू से कारोबार प्रभावित हो रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविंदर सलूजा ने बताया कि इन मूत्रालयों को अपग्रेड करने की योजना है। बजट मिलते ही इन्हें फिर से सुंदर और साफ-सुथरा बनाया जाएगा। फिलहाल लोगों का कहना है कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाया जाता, स्वच्छ भारत मिशन का यह हाल जनता को सिर्फ परेशान ही कर रहा है।






Leave a comment