जालौन, 25 नवंबर। सर्दी की दस्तक के साथ ही जालौन नगर में चोरियों का सिलसिला तेज हो गया है। नवंबर महीने में अभी तक दो सूने मकानों में लाखों रुपयों का माल साफ हो चुका है, जबकि तीन जगहों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। हैरानी की बात यह है कि एक घटना तो सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
तीन नवंबर की रात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता के घर-दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। परिवार गांव छिरिया सलेमपुर गया था। चोर नकदी 20 हजार रुपये, सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल और करीब 100 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और चोर का चेहरा साफ दिख रहा है, फिर भी 22 दिन बीत जाने के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
इसी तरह 11 से 18 नवंबर के बीच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलपुरा निवासी कीटनाशक व्यापारी बृजनंदन पटेल उर्फ नीतू का मोहल्ला बालमभट्ट स्थित मकान चोरों ने साफ कर दिया। चोर ताले तोड़कर अंदर घुसे और 30 हजार रुपये नकद, एक सोने की जंजीर व तीन अंगूठियां ले उड़े। इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
बाइक चोर भी कम सक्रिय नहीं हैं।
- 23 नवंबर को अलाईपुरा निवासी कृष्ण कुमार की बाइक उरई रोड स्थित गेस्ट हाउस के बाहर से गायब
- 22 नवंबर को जगतपुरा बुजुर्ग निवासी आशीष कुमार की गैरेज में खड़ी बाइक चोरी
- 13 नवंबर को औरेखी निवासी भारत सिंह की बाइक सीएचसी परिसर से चोरी
तीनों बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
शहरवासियों में दहशत है। लोग कह रहे हैं कि सर्दी शुरू होते ही चोर हर साल इसी तरह सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से उनका हौसला और बढ़ जाता है। नागरिकों ने पुलिस कप्तान से तत्काल सख्त कार्रवाई और गश्त बढ़ाने की मांग की है।






Leave a comment