उरई (सू०वि०)। यातायात जागरूकता माह के तहत रामश्री पब्लिक स्कूल में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला और निबंध के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ यातायात अर्चना सिंह का स्वागत विद्यालय चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बच्चों की रचनात्मकता व जागरूकता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सीओ अर्चना सिंह ने कहा कि यदि बच्चे जागरूक होंगे तो पूरा परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यातायात नियमों के पालन को केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि आगामी यातायात जागरूकता माह का समापन समारोह 30 नवंबर को होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ट्रैफिक संकेतों के महत्व तथा शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। ठंड के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के टिप्स भी साझा किए।
विद्यालय चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में जागरूकता के साथ-साथ रचनात्मकता को भी निखारती हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह सेंगर, मीनू अंसारी, अंशुल द्विवेदी, विजय ठाकुर, राघव श्रीवास्तव, देवेंद्र रावत, गौरव शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।







Leave a comment