सिरसाकलार, 25 नवंबर। थाना क्षेत्र के गांव गिगौरा निवासी 60 वर्षीय किसान श्यामसुंदर की अपने ही खेत में रोटावेटर से जुताई करते समय दिल दहला देने वाली मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अचानक चक्कर आने से वह ट्रैक्टर के सामने गिर पड़े और चलते रोटावेटर में फंसकर बुरी तरह कट गए।
परिजनों के अनुसार श्यामसुंदर अपने निजी मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर से मात्र 15 दिन पहले खरीदे गए नए रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहे थे। शाम करीब 5 बजे अचानक उन्हें चक्कर आया और वह ट्रैक्टर के सामने जा गिरे। ट्रैक्टर चलता रहा और रोटावेटर के ब्लेड में फंसकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब ट्रैक्टर की आवाज बंद हुई तब पड़ोस में काम कर रहे लोगों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी।
मृतक के बड़े भाई रामशंकर ने बताया कि श्यामसुंदर के दो बेटे धर्मेंद्र व शैलेंद्र हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। एक साल पहले उनकी पत्नी का भी देहांत हो चुका था।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवेंद्र सिंह पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव में मातम पसरा हुआ है। मात्र 15 दिन पहले नया ट्रैक्टर-रोटावेटर लाने की खुशी अब पूरे परिवार पर भारी पड़ गई।






Leave a comment