रामपुरा उरई (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उर्विजा दीक्षित पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष के पद पर पुनः नियुक्त किया तो पूरा रामपुरा उरई खुशी से झूम उठा! भाजपा कार्यालय से लेकर गलियों तक मिठाइयों की महक फैल गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयाँ दीं।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि उर्विजा दीक्षित का पिछला कार्यकाल पार्टी के लिए स्वर्णिम अध्याय रहा है। उनके नेतृत्व में संगठन न केवल मजबूत हुआ बल्कि हर बूथ तक भाजपा का झंडा लहराया। पुनर्नियुक्ति की खबर आते ही कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया और सभी ने एक स्वर में कहा – “उर्विजा दीक्षित जिंदाबाद! भाजपा जिंदाबाद!”
खुशी के इस मौके पर उर्विजा दीक्षित ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह आप सभी का प्यार और विश्वास है जो मुझे बार-बार यह जिम्मेदारी सौंप रहा है। मैं वचन देती हूँ कि आपके विश्वास को कभी खंडित नहीं होने दूँगी और आगामी चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता दिलवाकर रहूँगी।”
जश्न में मौजूद प्रमुख नेताओं में गौरव द्विवेदी, अरविंद सिंह भदोरिया (पीसीएम), कमलेश पाठक, अंकुर मिश्रा, अजय पुरवार, मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापति, संजय गुप्ता, आलोक गोस्वामी, महिला मोर्चा संयोजक निर्मला वर्मा, राहुल राजावत, बलराज याग्गिक, अभिषेक शिवहरे, चंद्र प्रकाश मिश्रा, शक्ति केंद्र संयोजक बॉबी सोनी, मोहित त्रिपाठी, चंद्रशेखर मिश्रा, ब्रह्म प्रकाश कड़ोरे, लल्लू महाजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में घोषणा की – “उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में अबकी बार, भाजपा की हर बूथ पर शानदार जीत पक्की!” माहौल इतना जोशपूर्ण था कि देर रात तक मिठाइयाँ बँटती रहीं और नारे गूँजते रहे। रामपुरा उरई में भाजपा का यह उत्साह बता रहा है कि 2027 का रण अब बहुत पास दिख रहा है!







Leave a comment