राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील, BLA को तुरंत एक्टिव करने के निर्देश
उरई, 27 नवंबर 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी兼जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समयसीमा यानी 4 दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर जो फॉर्म बांटे गए हैं, अगर मतदाता उन्हें समय से जमा नहीं करते तो उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा और इसके लिए मतदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे।”
डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) को तत्काल सक्रिय करें और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ पूरा समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर 4 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा, “राजनीतिक दल निर्वाचन प्रक्रिया के सबसे महत्वपूर्ण भागीदार हैं। आपके सक्रिय सहयोग के बिना मतदाता सूची का शत-प्रतिशत शुद्धिकरण संभव नहीं है। मैं सभी दलों से अपेक्षा करता हूँ कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने में आप पूर्ण सहयोग करेंगे।”
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें
- शान्ति स्वरूप महेश्वरी (भाजपा)
- राजीव शर्मा (समाजवादी पार्टी)
- भगवती शरण पांचाल (बसपा)
- विनोद कुमार नगरिया (भाकपा)
- कमल दोहरे (कांग्रेस)
- विजय चौधरी (आम आदमी पार्टी)
- महेंद्र (अपना दल एस)
- विनोद कुमार (भाकपा) आदि शामिल थे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को तुरंत मैदान में उतारें ताकि एक भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे। बैठक के बाद सभी दलों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।







Leave a comment