जालौन-उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राशैम) की ब्लॉक व नगर इकाई जालौन ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने मांग की है कि शासनादेश के मुताबिक नगर की अर्हकारी सीमा से 8 किलोमीटर तक स्थित विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को नगरीय महंगाई भत्ता (एचआरए) तत्काल दिया जाए।
नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के नेतृत्वालियर नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को अवगत कराया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने 4 नवंबर 2025 को ही एसडीएम को पत्र लिखकर विस्तारित नगरीय सीमा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की सूची मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर महामंत्री कल्पना बाजपेई व कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति ने एक स्वर में कहा कि यदि संपर्क मार्ग से 8 किमी की सीमा में आने वाले सभी विद्यालयों को सूची में शामिल कर लिया जाए तो जालौन क्षेत्र के अधिकांश शिक्षक-कर्मचारी नगरीय एचआरए के दायरे में आ जाएँगे और लंबे समय से चली आ रही उनकी यह जायज मांग पूरी हो जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक, ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार, शेख इश्हाक मुहम्मद, कपिल द्विवेदी, आलोक गुप्ता, राजेश सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव, मुहम्मद अजीज सहित दर्जनों पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नगरीय एचआरए की सूची जारी कर भुगतान शुरू नहीं किया गया तो महासंघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।







Leave a comment