स्वस्थ चालक ही सुरक्षित सड़क की गारंटी – परिवहन विभाग की अनोखी पहल
उरई (जालौन), 27 नवंबर 2025 यातायात माह नवंबर-2025 के तहत परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज आटा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों एवं परिचालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं मधुमेह (शुगर) जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 67 चालक, लाइसेंस आवेदक और परिचालक पहुंचे, जिनके स्वास्थ्य, नेत्र एवं शुगर की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने की।
जांच में कुछ चालकों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही चिकित्सीय परामर्श और जरूरी दवाओं की सलाह दी गई।
शिविर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हरीचरण, परियोजना प्रमुख उत्तम सिंह, प्रबंधक इंग्लेश शर्मा, अंकेश श्रीवास्तव, सुरक्षा प्रबंधक इरफान तथा घटना प्रबंधन टीम उपस्थित रहे।
राजेश कुमार ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा, “हेलमेट-सीट बेल्ट पहनें, ओवरस्पीड न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ये छोटे-छोटे नियम ही बड़ी दुर्घटनाओं को रोकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अपनी लेन में चलें, साइड इंडिकेटर जरूर दें, क्षमता से ज्यादा माल-सवारी न लादें और दुर्घटना में घायलों की तुरंत मदद करें।
आयोजकों ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आटा टोल प्लाजा पर बहुत शीघ्र दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए प्राथमिक उपचार (ट्रॉमा केयर) सुविधा शुरू की जाएगी, जिसका विधिवत उद्घाटन जल्द ही होगा। इससे हादसों में घायलों को तुरंत राहत मिल सकेगी।
अंत में अधिकारियों ने कई वाहनों व ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाकर चालकों को रात में सुरक्षित दृश्यता की जानकारी दी। टोल प्लाजा कर्मियों एवं अधिकारियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे जागरूकता का बेहतरीन कदम बताया।







Leave a comment