यातायात माह के तहत गल्ला मण्डी में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, 67 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाई गई रिफ्लेक्टिव टेप

नशा नहीं करें, हेलमेट-सीटबेल्ट लगाएं, मोबाइल इस्तेमाल न करें – परिवहन विभाग की चालकों से अपील

उरई, 27 नवंबर 2025 यातायात माह नवंबर-2025 एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज परिवहन विभाग ने राठ रोड स्थित गल्ला मण्डी परिसर में विशेष जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान मण्डी में आने वाले 67 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई गई, ताकि रात के समय ये वाहन दूर से दिखाई दें और दुर्घटना की संभावना कम हो।

अभियान का संचालन वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुरेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार प्रथम, यात्रीकर/मालकर अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय तथा समस्त प्रवर्तन स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

प्रवर्तन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग की विस्तृत जानकारी देते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष जोर दिया:

  • नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें
  • ट्रैक्टर-ट्राली से यात्रियों को न ढोएं
  • वाहन रोकते या मुड़ते समय साइड इंडिकेटर जरूर दें
  • दोपहिया वाहन चालक हेलमेट, चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट जरूर लगाएं
  • ओवरस्पीड न करें, क्षमता से अधिक माल या सवारी न लादें
  • दुर्घटना में घायलों की तुरंत मदद करें
  • वाहन हमेशा अपनी लेन में चलाएं, ढाबों पर अनधिकृत पार्किंग न करें
  • यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ही उतारें

अधिकारियों ने कहा कि स्वस्थ शरीर और सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकती है। अभियान के दौरान सैकड़ों चालकों को पम्पलेट व मौखिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और कीमती जानें बचाई जा सकें।

Leave a comment

Recent posts