आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी रामपुरा पुलिस
जगम्मनपुर (जालौन)। रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब 26 वर्षीय युवक शैलेंद्र सिंह सेंगर का शव घर के अंदर बने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं देखी तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़वाया और शव को फंदे से नीचे उतारा। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान शैलेंद्र सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह सेंगर (उम्र लगभग 26 वर्ष) निवासी जगम्मनपुर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अपने कमरे में चला गया था और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों को शक हुआ। जब दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को बुलाया गया और फिर पुलिस को सूचित किया गया।
रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया, “सूचना मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।”
घटना की गहन जांच की जा रही है।”
घटना से पूरे जगम्मनपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की अचानक मौत से परिजन सदमे में हैं और गांव में स्तब्धता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शैलेंद्र स्वभाव से शांत था और बाहर से कोई बड़ी परेशानी नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अंदरूनी कारण क्या थे, यह अभी रहस्य बना हुआ है।
पुलिस अब मृतक के मोबाइल फोन, परिजनों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आत्महत्या के पीछे के असली कारणों की तलाश कर रही है।







Leave a comment