उरई, दिनांक 01 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री वीरजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जलकल, सूचना विभाग, भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्री-लिटिगेशन एवं लंबित मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पंवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 दिसम्बर 2025 को जिला दीवानी न्यायालय उरई तथा बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें आपराधिक शमनीय, सिविल, वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, विद्युत-जलकर बिल, दूरसंचार बिल सहित सभी प्रकार के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाना है। उन्होंने सभी विभागीय प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी की अपील की। उपस्थित सभी अधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
अपर सूचना अधिकारी श्री पंकज तिवारी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे 13 दिसम्बर की राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कराएं, ताकि आमजन को इसके लाभ एवं तिथि की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।
बैठक में भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर श्री ए.के. सिंह, जल संस्थान के सहायक अभियंता श्री अश्वनी यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
माननीय जनपद न्यायाधीश श्री वीरजेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक के अंत में सभी से अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ एवं त्वरित बनाने का सशक्त माध्यम है, इसलिए सभी मिलकर इसे ऐतिहासिक सफल बनाएं।







Leave a comment