उरई। जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने अनोखे सामाजिक कार्यक्रम “बुंदेली बिन्नू” के तहत नवजात 13 बेटियों को स्वेटर, कंबल और सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बच्चियों के नन्हें पैरों को लाल स्याही लगाकर सादे कागज पर पद-चिन्ह लिए और अपनी खुशी जाहिर की।
जिलाधिकारी श्री पांडे ने इस अनूठे अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाना और उनके पैरों के निशान सहेजना समाज में सकारात्मक संदेश देता है। उन्होंने वहाँ उपस्थित परिजनों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
यह अनूठा अभियान बीते पाँच वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता रोहित विनायक निरंतर चला रहे हैं। रोहित प्रतिदिन शाम को जिला महिला चिकित्सालय पहुँचकर नवजात बेटियों को स्वेटर-कंबल भेंट करते हैं तथा उनके पैरों के लाल स्याही से पद-चिन्ह लेकर उन्हें संग्रहित करते हैं। अब तक उनके पास 11,000 से अधिक बेटियों के पद-चिन्हों का दुर्लभ और अनमोल संग्रह मौजूद है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन.के. गुप्ता, स्टाफ सहित अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी और नवजात बेटियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने रोहित विनायक के इस सराहनीय कार्य हेतु उनकी प्रशंसा की और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।







Leave a comment