कोंच (जालौन), 02 दिसंबर। एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली कोंच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात अंतर्राज्यीय चोरी, छिनैती एवं टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार शातिर अभियुक्तों को घेराबंदी की। कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम दिरावटी-भेंड़ संपर्क मार्ग पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गोली लगी और वे घायल हो गये। दोनों घायल अभियुक्तों समेत कुल चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में बरामदगी की है, जिसमें:
- 02 अवैध तमंचा/कट्टा
- भारी मात्रा में जिंदा एवं खोखा कारतूस
- छिनैती एवं टप्पेबाजी से लूटे गए सोने-चाँदी के आभूषण
- नकदी
- जेवरात साफ करने के केमिकल व उपकरण से भरे दो पिट्ठू बैग
- घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल
पुलिस के अनुसार यह गिरोह बिहार से चलकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में टप्पेबाजी, चेन स्नैचिंग व छिनैती की वारदातों को अंजाम देता था।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम शाह, उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी ग्राम बऊआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय (बिहार) – पैर में गोली लगी
- मोतीलाल पुत्र रामदेव शाह, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी ग्राम बऊआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय (बिहार) – गोली लगने से घायल
दोनों घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने संयुक्त टीम की इस सफलता की सराहना की है तथा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दबिश तेज कर दी गई है। क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान भी जारी है।







Leave a comment