सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच के बच्चों ने सीडीओ से किया संवाद: सरस्वती ज्ञान यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ने किया स्वागत-सम्मान

उरई (जालौन), 4 दिसंबर 2025: जालौन जिले के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कोंच द्वारा संचालित ‘सरस्वती ज्ञान यात्रा’ अभियान ने एक नया आयाम जोड़ा। इस यात्रा के तहत विद्यालय के छात्राओं ने जिला मुख्यालय उरई पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कुंमदेन्द्र कलाकर सिंह से भेंट की और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जाना। सीडीओ ने न केवल छात्राओं के साहसिक कदम की सराहना की, बल्कि उन्हें अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की सलाह भी दी। यह संवाद न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, बल्कि जिले की शैक्षिक पहल को नई ऊंचाइयों पर ले गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने अपनी टीम के साथ इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए सहायक अध्यापक प्रभा गुप्ता, नीतू गर्ग, कार्यालय प्रमुख विवेक तिवारी तथा कई उत्साही छात्राओं को लेकर सीडीओ कार्यालय पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने मिलने का समय मांगा, सीडीओ श्री सिंह ने तत्काल उन्हें बुलाया और गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्राओं ने स्पष्ट आवाज में सीडीओ से प्रश्न पूछे, जिसका जवाब देते हुए श्री सिंह ने सबसे पहले अपना परिचय दिया और संवाद की शुरुआत की।

क्रमबद्ध तरीके से प्रत्येक छात्रा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीडीओ ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों में कौन-कौन से कार्य किए जाते हैं। उन्होंने विकास योजनाओं, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का विस्तृत विवरण साझा किया। छात्राओं की मेधा व जिज्ञासा से प्रभावित होकर श्री सिंह ने उनकी तारीफ की और सभी का कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने विद्यालय टीम से कहा, “जिले के सभी बड़े अधिकारियों जैसे जिलाधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) से अवश्य मिलें। उनका अनुभव व आशीर्वाद बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगा।”

इस अवसर पर सीडीओ ने विद्यालय द्वारा संचालित ‘सरस्वती ज्ञान यात्रा’ की हार्दिक सराहना की। उन्होंने प्रधानाचार्या आभा तिवारी से शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जाना। विशेष रूप से बच्चों के समूह कार्य, विज्ञान प्रयोग, कला अभिव्यक्ति, खेलकूद तथा रचनात्मक सोच पर जोर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि ये गतिविधियां छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने शिक्षकों की सजगता व समर्पण की भी प्रशंसा की।

सीडीओ ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा, “इस प्रकार के संवाद से बच्चों की झिझक दूर होती है और वे आत्मविश्वास से भरे होकर समाज की चुनौतियों का सामना कर पाते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर का यह प्रयास सराहनीय है, जो न केवल ज्ञान का प्रसार कर रहा है, बल्कि बच्चों को वास्तविक जीवन से जोड़ रहा है।” छात्राओं ने भी इस संवाद को यादगार बताते हुए कहा कि इससे उन्हें सरकारी व्यवस्था की बारीकियां समझने का अवसर मिला।

‘सरस्वती ज्ञान यात्रा’ अभियान के तहत विद्यालय परिवार विभिन्न अधिकारियों से भेंट कर प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली से छात्राओं को अवगत करा रहा है। यह यात्रा जिले भर में शैक्षिक जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास है, जो छात्राओं को न केवल किताबी ज्ञान, बल्कि व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रहा है। प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा और छात्राएं जल्द ही अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी।

यह आयोजन जालौन जिले की शैक्षिक प्रगति का प्रतीक बन गया है, जहां बच्चे निष्क्रिय श्रोता नहीं, बल्कि सक्रिय संवादकर्ता बन रहे हैं। सीडीओ के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे अब और अधिक उत्साह के साथ ज्ञान अर्जन की इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।

Leave a comment

Recent posts