नदीगांव। बीआरसी कनासी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नदीगांव की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई तत्पश्चात शिक्षकों ने ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार उत्तम को शिक्षक समस्याओं के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त किए जाने, शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर सुधारे जाने, विद्यालयों में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किए जाने, समर कैंप का मानदेय भुगतान जल्द किए जाने, अध्यापकों का लंबित एरियर समय से अग्रसारित किए जाने और मर्ज किए गए विद्यालयों में वित्तीय एवं अकादमिक प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश जारी किए जाने की मांग की गई। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री राम राजा सिंह जादौन, संगठन मंत्री हरि सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ पाल, कोषाध्यक्ष सर्वेश नायक, उपाध्यक्ष प्रताप दोहरे, महिला मंत्री ज्योति श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री सौरभ सोनी, संयुक्त मंत्री रामप्रकाश सोनी, सुधीर पटेल, धर्मेंद्र सिंह, देवाशीष गोस्वामी, राजीव शुक्ला, सर्वेश कुमार, मानवेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, शिव किशोर श्रीवास्तव, कुलदीप विश्वकर्मा, विजय सिंह, विवेक द्विवेदी, राजेश निरंजन, मानवेंद्र निरंजन, सौभाग्य टीहर, दिनेश सिंह, भरत समाधिया, रविशंकर, सुजाता, चंद्रकांति, संतोष वर्मा, राहुल वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।







Leave a comment