सिरसा कलार (जालौन), 16 दिसंबर 2025थाना क्षेत्र के सिम्हारा चौराहे के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।बताया जाता है कि आरोपी आकाश निवासी धर्मपुरा (थाना कुठौंद) मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात्रि में सिम्हारा चौराहे की ओर से गुजर रहा था। इसी दौरान थाना पुलिस द्वारा चलाई जा रही विशेष चेकिंग अभियान में उसे रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह इन हथियारों को कहीं देने जा रहा था।थानाध्यक्ष प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आकाश एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अवैध हथियार रखने व ले जाने के आरोप में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश हुए।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि रात्रि गश्त और चेकिंग को और सघन किया जा रहा है ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।







Leave a comment