उरई, 17 दिसंबर। अकबरपुर गुरु इटौरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल कराने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आमजन को किसी भी हालत में पेयजल की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी और इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं।अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मोटर खराब होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है। मोटर की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है और कल दोपहर तक पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य की निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।इस घटना से क्षेत्रवासियों को अस्थायी असुविधा हुई, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a comment

Recent posts