जिलाधिकारी ने एक करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की: समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के सख्त निर्देश

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा निर्माण में केवल मानक अनुरूप सामग्री का उपयोग सुनिश्चित हो। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को नियमित स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का तत्काल संबंधित विभागों/संस्थाओं को हैंडओवर करने को कहा गया।बैठक में जनपद में संचालित प्रमुख निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • तहसील उरई में आवासीय भवन (लागत 12.10 करोड़ रुपये)
  • ग्राम सभा पिपरी गढ़वाल–मालपुर–नौरेजपुर के मध्य त्रिपुरी आश्रम में पर्यटन सुविधाओं का सृजन (1.06 करोड़ रुपये)
  • मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक) का निर्माण (24.21 करोड़ रुपये)

पेयजल योजनाओं में नगर पालिका परिषद उरई की पेयजल पुनर्गठन योजना (190.86 करोड़ रुपये), नगर पंचायत नदीगांव की पेयजल योजना (11.12 करोड़ रुपये) तथा नगर पालिका परिषद कौंच की पेयजल पुनर्गठन योजना (55.99 करोड़ रुपये) की प्रगति पर चर्चा हुई।सुरक्षा एवं पुलिस अधोसंरचना के तहत महिला थाना में 40 क्षमता वाला हॉस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष (2.52 करोड़ रुपये) तथा थाना एट में 32 क्षमता वाला हॉस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष (2.12 करोड़ रुपये) के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।पशुपालन एवं गो-संरक्षण से जुड़ी वृहद गो संरक्षण केंद्र परियोजनाएं—गोपालपुरा माधौगढ़, पहाड़ी खेड़ा, रतहरी एवं सोमई मुस्तकिल (प्रत्येक की लागत 1.60 करोड़ रुपये) तथा उरई में मंडल स्तरीय राज्य कर कार्यालय भवन (7.14 करोड़ रुपये) की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया।सड़क एवं संपर्क मार्गों में गोपालपुरा से कुर्ता संपर्क मार्ग (2.27 करोड़ रुपये), पथरताल–ओमनगर संपर्क मार्ग का दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (4.40 करोड़ रुपये), कुठौंद–मिहौना मार्ग से कालपी संपर्क मार्ग (1.44 करोड़ रुपये), माडरी से अकोढ़ी संपर्क मार्ग (1.34 करोड़ रुपये) सहित अन्य शामिल रहीं।वित्तीय वर्ष 2024-25 की धर्मार्थ योजना के अंतर्गत बबीना हांसा अभिरुवा से मदरालालपुर सूर्य मंदिर तक संपर्क मार्ग (3.29 करोड़ रुपये), जालौन–भिंड मार्ग (राज्यमार्ग-70) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (59.59 करोड़ रुपये), माधौगढ़–उमरी–कुठौंद वाया जाजेपुरा मार्ग पर जालौन देवी मंदिर हेतु चौड़ीकरण (11.05 करोड़ रुपये), कुरकुरु सैदनगर से अक्षरा देवी मार्ग (2.73 करोड़ रुपये) तथा रामपुरा–गोहन मार्ग वाया उमरी जालौन देवी मंदिर तक चौड़ीकरण (9.82 करोड़ रुपये) की समीक्षा हुई।सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की बेतवा नहर प्रखंड प्रथम की विभिन्न रजवाहा परियोजनाएं, नलकूप खंड प्रथम उरई के कार्यालयों एवं आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार, महोई पम्प नहर (10 क्यूसेक) का निर्माण (22.37 करोड़ रुपये), माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50 राजकीय नलकूपों का आधुनिकीकरण (2.45 करोड़ रुपये) तथा कुठौंद शाखा नहर की पुनर्स्थापना (16.06 करोड़ रुपये) सहित अन्य परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी इन परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, डीएसटीओ नीरज चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts