उरई।
थाना एट क्षेत्र के ग्राम अमीटा में 28 मार्च को हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का पुलिस ने नाटकीय ढंग से खुलासा कर दिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि चोरी की घटना का मुख्य आरोपी पीड़ित का ही पड़ोसी निकला। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों द्वारा लगातार सघन छानबीन की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान चोरी में गए एक मोबाइल फोन से एक दिन बातचीत होने की जानकारी मिली, जिसे पुलिस ने तत्काल ट्रैप कर लिया। इसी महत्वपूर्ण सुराग के सहारे पुलिस टीम वारदात में शामिल चोरों तक पहुंच गई और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।
जांच में सामने आया कि चोरी की इस वारदात में ग्राम अमीटा निवासी रोहित पटेल की मुख्य भूमिका थी, जो पीड़ित का पड़ोसी है। पुलिस ने उसे तथा उसके 19 वर्षीय सहयोगी विवेक अहिरवार निवासी एट को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के आभूषण, चोरी किया गया मोबाइल फोन, कुल अनुमानित कीमत लगभग 2,39,000 रुपये (दो लाख उनतालीस हजार रुपये) का माल बरामद किया है। इसके साथ ही एक अवैध असलहा व जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 10,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सतर्कता और तकनीकी दक्षता से अपराधियों तक पहुंचना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।
इस खुलासे के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर है कि जिस पड़ोसी पर भरोसा था, वही चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।







Leave a comment