उरई।
थाना रामपुरा क्षेत्र के ग्राम छौना में खेत के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान छौना द्वारा थाना रामपुरा पुलिस को सूचना दी गई कि वीरेंद्र कुमार पुत्र रामसनेही चौधरी (उम्र लगभग 55 वर्ष) का शव गांव के समीप खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना रामपुरा पुलिस बल एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की।
जांच के दौरान सामने आया कि ग्राम छौना निवासी अखिलेश दोहरे एवं मृतक वीरेंद्र कुमार खेत के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी वाद-विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान अखिलेश दोहरे ने अपने पास पहले से मौजूद कुल्हाड़ी से वीरेंद्र कुमार पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भेज दिया। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रामपुरा में आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद में हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।






Leave a comment