उरई, 20 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)।
उत्तर प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित अति निर्धन परिवारों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उरई, जनपद जालौन में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई उरई की प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों टाटा मोटर्स लखनऊ, जे.के. इंटरप्राइजेज तथा स्पेक्ट्रम प्रा. लि. द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले के दौरान टाटा मोटर्स लखनऊ के प्रतिनिधि विवेक पाण्डेय एवं उनकी टीम ने अप्रेन्टिस पद के लिए साक्षात्कार लिया। वहीं जे.के. इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि अविनाश श्रीवास्तव द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर पदों के लिए तथा स्पेक्ट्रम प्रा. लि. के प्रतिनिधि भवानी सिंह द्वारा सुपरवाइजर एवं मशीन ऑपरेटर पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया।
रोजगार मेले में कुल 130 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से
- टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा अप्रेन्टिसशिप हेतु 14 अभ्यर्थियों,
- जे.के. इंटरप्राइजेज द्वारा 19 अभ्यर्थियों,
- तथा स्पेक्ट्रम प्रा. लि. द्वारा 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस प्रकार रोजगार मेले के माध्यम से कुल 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप ने बताया कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।







Leave a comment